नोएडाः आज के समय में उच्च शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल काम होता है। इसके साथ ही एक अच्छी नौकरी की तलाश करना। बता दें, भारत में 60 प्रतिशत से अधिक इंजिनीयर बेरोज़गार हैं। कुछ ऐसा ही हाल देश के हर शिक्षा संकायों का है। बढ़ती बेरोज़गारी सत्तधारियों के लिए सरदर्दी का सबब बना हुआ है। अगर ऐसे मे कोई आपको यह कहे की 6 महीने का छोटा और आसान कोर्स आपको एक अच्छी नौकरी दिला सकता है तो शायद आप विश्वास नहीं करेंगे। पर यह बात सौ प्रतिशत सच है। दरअसल नोएडा सेक्टर दो में `जेटकिंग` एक ऐसी संस्था है जो आपके नौकरी के सपने को साकार करवा सकती है। आपको बता दें, जेटकिंग हार्डवेयर और नेटवर्किंग से जुड़ा कोर्स करवाता है। सबसे खास बात यह है कि यहां के सौ प्रतिशत छात्रों को नौकरी मिल जाती है। यह संस्था 6 महीने से एक साल तक का कोर्स करवाता है जो बहुत ज्यादा खर्चिला नहीं है।
नोएडा सेक्टर 15 मैट्रो के निकट इस संस्था के छात्र रेडियो मिर्ची से लेकर जियो तक में कार्यरत हैं। आप बारहवीं के बाद ही जेटकिंग से जुड़ सकते हैं। यहाँ से आप डेक्सटॉप सपोर्ट इंजिनीयर का एक साल का कोर्स कर सकते हैं। इस से आप बड़ी आसानी से पंद्रह से बीस हज़ार की नौकरी पा सकते हैं। अगर आपने बि-टेक किया हुआ है और बेरोज़गार हैं तो आप यहाँ से छ: महीने का कोर्स कर आसानी से नौकरी पा सकते हैं| आईटी कंपनियों में जेटकिंग से कोर्स किए छात्रों की ज़बरदस्त मांग है| जेटकिंग को वैश्विक स्तर पर कई सारे अवार्ड भी मिल चुके हैं| जेटकिंग के नोएडा ब्रांच में अभी लगभग तीन सौ बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। वहीं डायरेक्टर पुनीत सहाय ने बताया के हम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करते हैं। प्लेसमेंट कोऑरडिनेटर श्रेया ने बताया के अभी संस्था के 26 छात्र रेडियो मिर्ची, टेकवेदिक और जियो में प्लेस्ड हुए हैं। जेटकिंग काउंसलर महक का कहना है की हम छात्रों के अच्छे कल के लिए उच्च स्तरीय शिक्षा का पुरा ध्यान रखते हैं। तो आप भी अगर बेरोज़गार हैं तो जेटकिंग ज्वाइन करें।